पीएम की विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी पहुंची महानगर, लाभार्थियों से की चर्चा

दैनिक इंडिया न्यूज, लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की। इसमें पीएम अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअली जुड़े। बिहार की एक लाभार्थी से कहा कि खुशी है कि आपको योजनाओं का फायदा मिला। पहले तो स्कीम्स सिर्फ कागजों पर होती थीं। किसी को इनके बारे में पता नहीं होता था।

हजारों लाभार्थी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े


प्रधानमंत्री शनिवार को दोपहर 01:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े। इसके बाद वह सभा को संभोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थी वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान देश भर से दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) भी जुड़े।

मुख्यतिथि पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि,राज्यसभा सांसदअशोक बाजपेई, पूर्व डीजीपी ब्रजलाल, मेयर सुषमा खरकवाल, विधानपरिषद सदस्य महेन्द्र सिंह, विधायक डॉ नीरज बोरा,महानगर अध्यक्षआन्नद शुक्ला ,सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति जे पी सिंह सहित स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई। इसका मकसद है केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समय से पहुंच सके।

लाभार्थियों के साथ मोदी की चर्चा की 7 बातें…

विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जिन तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता था।
40 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत तक पहुंच चुकी है। इतने कम समय में सवा करोड़ लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच चुके हैं।
हमारे परिवार, गांव, देश को आगे बढ़ाना है, इस भाव के साथ लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ जुड़ गए।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं। जहां-जहां ये गाड़ी पहुंच रही है, लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है।

हमारे परिवार, गांव, देश को आगे बढ़ाना है, इस भाव के साथ लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ जुड़ गए।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं। जहां-जहां ये गाड़ी पहुंच रही है, लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है।

लक्षद्वीप, अंडमान, कारगिल में दूर-दूर स्थित गांवों में लोग गारंटी वाली गाड़ी के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में जुट रहे हैं।

मेरा मकसद है कि जहां, जिस गांव में ये गाड़ी पहुंचे, हर व्यक्ति उस गाड़ी तक पहुंचे। तभी हम विकसित भारत के संकल्प तक पहुंच पाएंगे।

अब लोग गारंटी वाली गाड़ी से आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन ले रहे हैं। मैं गाड़ी के माध्यम से आपके गांव तक सीधे आ रहा हूं।

आपके सुख-दुख का साथी बनूंगा :मोदी

मेरे लिए गरीब, वंचित, जिनको कोई नहीं पूछता, उनको ना केवल मोदी पूछता है, बल्कि पूजता है। मेरे लिए देश का हर गरीब, हर किसान वीआईपी है।

देश विकसित होगा, ये मोदी की गारंटी है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *