बड़े ही धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

दीपक सिंह/डीडी इंडिया

मऊ।उत्तर प्रदेश 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा विकास भवन में प्रातः 08ः00 बजे झण्डा रोहण किया गया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में 02 अक्टूबर के दिन का एक खास महत्व है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह दो अक्टूबर को भी राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 02 अक्टूबर 1869 को हुआ था और उनके कार्यों एवं विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 02 अक्टूबर 1904 को हुआ था। उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान दिया गया ‘जय जवान जय किसान’ का उनका नारा आज के परिप्रेक्ष्य में भी सटीक और सार्थक है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का कहना था की बुरा मत करो, बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो। उन्होंने  आजादी दिलाने के लिए कई आंदोलन चलाये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर हम गांधी जी के आदर्शो को अपने जीवन मे उतार लेंगे तो निश्चित ही रूप से हमें किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव, उप जिलाधिकारी आशुतोष राय, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डिप्टी आर0एम0वो0 द्वारा एक-एक करके महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री  के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अभिषेक कनौजिया, अभिषेक कुमार, अमन कनौजिया, अतुल कुमार, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार, रामशरण सरोज, साहिल कुमार, शिवम कनौजिया, अभय पाल, अभिषेक पाल, आशीष राजभर,आशीष यादव, निशांत चौहान, प्रद्दुम्मननाथ चौहान, रोहित यादव, रोशन राजभर, सौरभ सिंह, शौम्या मद्धेशिया, समीरा खुर्शीद,सानिया प्रवीन, जरीन जहान, मरगुबर्ररहमान एवं नौशाद अहमद को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।

उक्त अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *