राष्ट्रीय सनातन महासंघ के हजारों कार्यकर्ताओं ने किया राजनाथ सिंह का स्वागत-अभिनन्दन

सैकड़ों बटुक ब्रह्मणों ने शंख ध्वनि एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से की विजयश्री के मंगल प्रार्थनायें

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ, उ. प्र., 29 अप्रेल, 2024 राष्ट्रीय सनातन महासंघ के हजारों कार्यकर्ताओं ने देश के लोकप्रिय नेता, लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके राजनाथ सिंह का स्वागत-अभिनन्दन किया। राजनाथ सिंह के नामांकन अवसर पर आयोजित रोड शो के दौरान उनके अभिनन्दन एवं स्वागत हेतु राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.सिंह एवं सचिव हरिंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नेहा खन्ना,के नेतृत्व में सम्पूर्ण सनातन महासंघ के हजारों कार्यकर्ता विधान सभा भवन के निकट सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए। स्वयं सेवकों ने राष्ट्र एवं क्षेत्र को हर दृष्टि से सशक्त-समर्थ बनाने की संकल्पना से उन्हें तीसरी बार विजयश्री हाशिल करने की शुभकामनायें दीं।


अभिनन्दन व स्वागत समारोह को गौरवपूर्ण बनाने हेतु राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने सैकड़ों बटुक ब्रह्मणों को आमंत्रित कर रखा था, जिन्होंने शंख ध्वनि एवं वैदिक मंत्रोच्चारण करके अपने नेता के लिए विजयश्री की मंगल प्रार्थनायें कीं।


इसीक्रम में विशेष स्वागत बैनर एवं हस्त पट्टिकाओं के साथ राष्ट्रीय सनातन महासंघ के कार्यकर्ता भारत माता की जय के जयघोष से वातावरण को राष्ट्रीय चैतन्यता से सराबोर कर रहे थे।

राष्ट्रीय सनातन महासंघ की ओर से अपने यशस्वी राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह के लिए इस स्वागत-अभिनन्दन की रूपरेखा विगत दिनों राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष श्री जे-पी- सिंह और राजनाथ सिंह के बीच विशेष भेंट के बाद तय हो गयी थी।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सनातन महासंघ के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ के विभिन्न मोहल्लों में जाकर राष्ट्र निर्माण में राजनाथ सिंह की विशेष भूमिका पर चर्चा, संगोष्ठियां आयोजित किये। इन प्रयासों के बल पर आज राष्ट्रीय सनातन महासंघ के मंच पर हजारों सनातनी कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिल रहा था।
अपने संदेश में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जे-पी- सिंह ने बताया कि राजनाथ सिंह दल से ऊपर उठे राजनेता हैं। इनके विविध दायित्वों से जुडे़ कार्यकालों में लखनऊ सहित सम्पूर्ण प्रदेश एवं देश को गरिमामय स्थान प्राप्त हुआ है। जेपी सिंह ने कहा राजनाथ सिंह जनता के साथ अपनत्व एवं कार्य कराने की शैली के चलते तीसरी बार भी रिकार्ड मतों से विजयी होंगे,ऐसी आशा है।

    

आपको बताते चलें प्रचंड गर्मी को देखते हुए अपने नेता का नामांकन देखने के लिए हजारों की संख्या में आए जनमानस के लिए राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने जलपान की व्यवस्था रखी थी। माननीय रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय सनातन महासंघ के मंच के सामने कुछ फलों के लिए अपने रथ को रोक कर अभिवादन करने के बाद नामांकन के लिए आगे बढ़े। राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने फूलों की वर्षा कर माननीय रक्षा मंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *