दैनिक इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।01 मार्च, 2024 भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी लोक सभा चुनाव में भी लखनऊ से चुनाव लड़कर लोक सभा में प्रति निधितव् करेंगे। यह जानकारी जे पी सिंह, अध्यक्ष सनातन महासंघ ने दी । उन्होंने कहा राजनाथ सिंह
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की विरासत लखनऊ वासियों को सौंप कर विकास का पथ प्रशष्ट् करेंगे। आज प्रातः जे पी सिंह, अध्यक्ष, राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से दिल्ली में उनके आवास पर भेंट कर महासंघ की ओर से उन्हें आगामी लोक सभा चुनाव में लखनऊ सीट से विजय श्री की मंगलकामनाए प्रदान की। जे पी सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर लखनऊ के सांसद रहते हुए शहर के विकास में उनके योगदान की सराहना की।
उन्होंने चर्चा के दौरान राष्ट्रीय सनातन महासंघ की तरफ से सांसद महोदय के पक्ष में पारित पूर्ण समर्थन व एतिहासिक मतों से विजय दिलाने के संकल्प से भी अवगत कराया । जे पी सिंह अध्यक्ष सनातन महासंघ ने राष्ट्र की सुरक्षा व मान सम्मान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बढ़ने और रक्षा क्षेत्र मे भारत को निर्यातक की भूमिका मे प्रतिष्ठित करने के उनके व मोदी सरकार के योगदान को गौरव के पल बताये।
राजनाथ सिंह द्वारा किसान पथ, दर्जनों उपरगामी सेतुओं का निर्माण, भूमिगत पास, गोमतीनगर, बादशाह नगर, मल्हौर, डालीगंज, सिटी स्टेशन, विमानन क्षेत्र सम्पर्क मार्ग, कानपुर रोड,गोमती तट सम्पर्क मार्ग, ब्रह्मोस तथा रक्षा उत्पादों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला ।
अध्यक्ष जे पी सिंह ने इस अवसर पर राजनाथ सिंह रक्षामंत्री का अभिनन्दन कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। एनडीए के 400 पार के लक्ष्य को भेदने मे सनातन महासंघ की भूमिका को भी स्पष्ट किया ।
2024-03-01