स्वनिधि दीपोत्सव आगामी 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक ए0पी0एन0 डिग्री कालेज में आयोजित किया जायेंगा- जिलाधिकारी

अजय/ डीडी इंडिया

स्वनिधि दीपोत्सव आगामी 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक ए0पी0एन0 डिग्री कालेज में आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। कलेक्टेªट सभागार मेें आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने दीपोत्सव का पोस्टर लांच किया। उन्होने कहा कि बस्ती जनपद का पौराणिक महत्व है, इसका गौरवशाली इतिहास रहा है। साहित्य और कला के क्षेत्र में यह अनेको उपलब्धियों को समेटे हुए है। इस अवसर पर उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेकर आयोजन को सफल बनावें।
उन्होने कहा कि इस दीपोत्सव में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एम0एस0एम0ई0, एक जनपद एक उत्पाद, डूडा तथा एनआरएलएम का स्वयं सहायता समूह, खादी ग्रामोद्योग, मिशन शक्ति आजादी का अमृत महोत्सव, चौरी-चौरा शताब्दी समारोह, शताब्दी समारोह एवं अन्य सरकारी समारोह के अन्तर्गत प्रदर्शनी आयोजित की जायेंगी। उक्त के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत लोकगायन, लोकनृत्य, रामायणवैले, समूह नृत्य, समूह गायन, एकल नृत्य एंव एकल गायन, फैशन शो, मिसेज एंव मिस्टर बस्ती, बच्चों का फैन्सी डेªेस कम्पटीशन, कवि सम्मेलन, मयूर नृत्य, फूलों की होली एवं रासलिला, फरूआ नृत्य, डाडिया नृत्य, एकदीप शहीदों के नाम, चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद, निबन्ध, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेंगा।
उन्होने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बीएसए, डीआईओएस से सम्पर्क करके करा सकते है। वे अपना पंजीयन मोबाइल नम्बव-7347755289 एंव ईमेल आईडी-दममसंउेपदहीहहपब/हउंपसण्बवउ पर कर सकते है।
उन्होने बताया कि 28 अक्टॅूबर को शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में आओ फिर से दिया जलाये, दुर्गा स्तुति, रामायण वैले आयोजित होंगा। 29 अक्टूबर को गणेश वंदना, गु्रप डांस एंव ग्रुप गायन के कार्यक्रम होंगे। 30 अक्टॅूबर को फैशन शो, मिस बस्ती (ब्राइडल), मिस्ट बस्ती खादी तथा मिस बस्ती खादी कार्यक्रम होंगा। 31 अक्टॅूबर को फैंसी डेªस कम्पटीशन, सोलोे सिंगिंग तथा सोलों डांस कम्पटीशन, 01 नवम्बर को कवि सम्मेलन ग्रुप सिंगिंग तथा डांस कम्पटीशन, 02 नवम्बर को मयूर नृत्य, फूलों की होली डिवेट तथा 03 नवम्बर को कल्चरल नाइट प्रोग्राम आयोजित होगा। उन्होने बताया कि ये सभी कार्यक्रम सायं 07.00 बजे से 10.00 बजे तक किया सम्पन्न होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मखौड़ाघाम में महाराजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ कराया गया था। जनपद में त्रेतायुग एंव द्वापरयुग से जुड़े भोलेनाथ भगवान के मन्दिर स्थित है। स्वतंत्रता संग्राम में 300 शहीदों को अग्रेजो द्वारा फॉसी दिये जाने का स्थान छावनी स्थित है। इसके अलावा अमोढ़ा, नगर बाजार, पैड़ा जैसे शहीद स्थल भी स्थापित है। इसके अलावा महान साहित्यकार आचार्य रामचन्द्र शुक्ल तथा सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, का जन्म स्थान भी यहॉ पर है। दीपोत्सव में इन सभी की यादों को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 श्रीनिवास त्रिपाठी, बीएसए जगदीश शुक्ला, जीजीआईसी प्रिंसिपल श्रीमती नीलम सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, संचित मोहन तिवारी, अशोक मिश्र उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.