ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पाठ्यक्रम समिति की महत्वपूर्ण बैठक परिषद निदेशालय, शाहमीना मार्ग, लखनऊ मे श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक मे आयोजित इस बैठक मे समिति सदस्यों की विस्तृत चर्चा परिचर्चा के पश्चात निर्णय लेते हुए छात्रों के हित पाठ्यक्रम निर्धारित किया। इस अवसर पर श्री वाचस्पति मिश्र अध्यक्ष संस्कृत संस्थान, श्री आर के तिवारी सचिव संस्कृत परिषद सहित विभिन्न जनपदों से समिति के सदस्यों ने सहभागिता करते हुए आगामी सत्र के लिए विषय व पाठ्यक्रम को पूर्णता प्रदान की। पुनः पन्द्रह दिवस मे बैठक आहूत कर परिषद इस निर्णय पर अन्तिम रूप रेखा निर्धारित करेगी। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष ने समस्त उपस्थित आमंत्रित सदस्यों ,अधिकारियों,कर्मचारियों के सकारात्मक विचार मंथन कर निर्णय पर पहुंचने के लिए आभार व्यक्त कर बैठक सम्पन्न हुई।