दैनिक इंडिया न्यूज,9 NOV 2024 नई दिल्ली।राजधानी दिल्ली के टिकरी कला स्थित लेखराम पार्क में आयोजित छठ पूजा के दौरान एक निलंबित सिपाही ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर आयोजन में व्यवधान डालने का प्रयास किया। ये दोनों पुलिसकर्मी, जिनमें एक स्वयं को “मुंडका का सिंघम” बताता था, श्रद्धालुओं पर CCTV कैमरा लगाने का दबाव बना रहे थे और धमकी दे रहे थे कि बिना कैमरा के पूजा नहीं होने दी जाएगी। इस रवैये से वहां के भक्तों में भय का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि किसी भी हालत में पूजा में कोई व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों से की, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए माहौल बिगाड़ने वाले सिपाहियों का स्थानांतरण कर दिया गया, और उन्हें भविष्य में ऐसे धार्मिक आयोजनों में सहयोग की चेतावनी दी गई। विधायक सुखबीर सिंह दलाल और राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा और आशा जताई कि धार्मिक आयोजनों में पुलिस का सहयोग बना रहेगा, जिससे समाज में सौहार्द और शांति का माहौल बना रहे।
आप को बताते चलें इतना वाकया होने के बाद भी मौजूदा विधायक और पार्षद अपना होर्डिंग लगवाने के बाद नदारत रहे। आने वाले चुनाव में उनको जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा।