
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
सभी सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा संचालन के निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी.) 2025 को सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद मऊ में पी.ई.टी. परीक्षा हेतु कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 6 एवं 7 सितंबर 2025 को प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित होगी। एक पाली में 7800 अभ्यर्थी शामिल होंगे तथा दोनों दिनों की कुल चार पालियों में लगभग 31,200 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सुचारु ढंग से आयोजित कराने हेतु सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पहले ही निर्धारित कर दी गई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा ड्यूटी कर्मियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए तथा जिनके पास आईडी कार्ड न हो, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश न दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा अवधि के दौरान अपने मोबाइल फोन बंद करके कक्ष के बाहर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेजरी से प्रश्न पत्र केवल उन्हीं अधिकारियों द्वारा लाए और ले जाए जाएंगे, जिनकी ड्यूटी इस कार्य हेतु निर्धारित की गई है। अधिकारी आयोग की समय सारणी का कड़ाई से पालन करें और निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर केवल वही सामग्री ले जाने की अनुमति दी जाए, जिसे आयोग द्वारा स्वीकृत किया गया है। किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई अरुण कुमार सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।