ई-इंटरफेस प्लेटफॉर्म टेली लॉ कार्यशाल का किया गया आयोजन

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज


मऊ । जनपद के ज़िपनेट कम्प्यूटर कैंपस में कॉमन सर्विस सेंटर संचालको के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण से सचिव कुवँर मिथिलेश सिंह कुशवाहा व राज्य समन्यवक टेली ला के वागीश सिंह भी उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम 9 दिसम्बर 2021 में बैठक का आयोजन किया गया न्याय विभाग द्वारा मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा था ।

कुवँर मिथिलेश सिंह कुशवाहा ने अपने संदेश में कहा कि इस विजन का लक्ष्य हर आदमी तक न्याय को सुलभ कराना है इसके अंतर्गत नए भारत का विकास प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विजन से हुआ है।वागीश सिंह द्धारा पूरे टेली लॉ कार्यक्रम को समझाया गया ।उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत ई-इंटरफेस प्लेटफॉर्म टेली लॉ का विकास किया गया। यह देश में पूर्व-मुकदमा तंत्र को सुदृढ़ करने का और समस्याओं के प्रथम पायदान पर हल करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सबका प्रयास, सबका न्याय हासिल करना है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, कहा कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के समारोह के एक भाग के रूप में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल करते हुए 75,000 ग्राम पंचायतों में टेली-लॉ के विस्तार किया गया है उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर संचालको से टेली-लॉ में शामिल होने और कानूनी सहायता सेवाओं के लिए बुनियादी कदम के रूप में कानूनी मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करने की भी अपील की। उन्होंने टेली ला में कार्य करने वालों की सराहना की, न्याय और कानूनी सहायता सेवा उपलब्ध कराने के लिए सबका प्रयास, सबको न्याय के लोकाचार को प्रेरित किया।

संचालको को संबोधित करते हुए,उन्होंने अग्रिमपंक्ति में सी. एस. सी. के पदाधिकारियों के टीम की सराहना की, रेखांकित किया कि नागरिकों का टेली-लॉ मोबाइल ऐप अपनी तरह का पहला ऐप होगा, जिसमें न्याय के समक्ष, समान अवसर उपलब्ध कराने के हमारे संवैधानिक जनादेश के हिस्से के रूप में, प्रत्येक नागरिक अब एक उंगली के स्पर्श से वकील तक पहुंचने का हकदार होगा।उन्होंने अग्रिम पंक्ति के पदाधिकारियों से इसकी अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। वागीश सिंह ने अपने संबोधन में टेली-लॉ के विकास के मार्ग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने टेली लॉ के प्रतिभागियों में कविता, पुष्पेन्द्र, हरिओम,सुनील,उमाशंकर , प्रदीप,पंकज, अमन को पुरस्कृत भी किया जिसमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले सी एस सी से स्टेट कोऑर्डिनेटर टेली लॉ वागीश कुमार सिंह को सचिव द्वारा भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को सभी राज्यों में अग्रिम पंक्ति में रखने में बहुत ही बड़ा योगदान रहा है जिसके लिए यह कानून मंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उपरोक्त अवसर पर सी एस सी के जिला प्रबंधक पंकज यादव अजित राय, सुधीर शुक्ला व केंद्र संचालक अरुण त्रिपाठी एवं अन्य सी एस सी संचालक उपस्थित थे,

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *