दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (S.M.S) सुल्तानपुर रोड, लखनऊ ने दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (D.I.C.C.I) और लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन (L.M.A) के सहयोग से “SDG9: इंडस्ट्री इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया।
उल्लेखनीय है की अनवरत विकास लक्ष्य 9 (लक्ष्य 9 या एसडीजी 9) “उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचे” के बारे में है और 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाए गए 17 विकास लक्ष्यों में से एक है। एसडीजी 9 का उद्देश्य लचीला बुनियादी ढांचे का निर्माण करना, टिकाऊ औद्योगीकरण व नवाचार को बढ़ावा देना है।
शिक्षा और उद्योग की दुनिया के दिग्गजों ने की शिरकत
सम्मेलन में मुख्य अतिथि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर एन.बी.सिंह और विशिष्ट अतिथि पदमश्री डॉ. रजनीकांत, श्री ए.के.माथुर, उपाध्यक्ष एल.एम.ए. और श्री वीरेंद्र कुमार क्षेत्रीय निदेशक, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में डॉ. धर्मेंद्र सिंह , आदित्य विद्यासागर, प्रवीण द्विवेदी, मिलिंद राज दीपक मिश्रा, अंकुर हांडा, प्रो. संजय कुमार सिंह।
छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन बी सिंह ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा विषय था और वर्तमान परिदृश्य के लिए इसकी बहुत प्रासंगिकता है। उन्होंने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देते हुए समग्र विकास पर जोर दिया।
पद्मश्री राष्ट्रीय आईपी पुरस्कार विजेता डॉ. रजनीकांत ने उच्च शिक्षा में योगदान के लिए एस.एम.एस. कॉलेज के प्रयासों की सराहना की। डॉ. रजनीकांत ने भारत के इतिहास और अतीत में ‘सोने की चिड़िया’ की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने गरीब लोगों के समावेशी विकास और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान पर ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सम्मेलन के संरक्षक श्री शरद सिंह ने कहा कि एस.एम.एस अपनी मूल्य शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों और फैकल्टी के ज्ञान को बढ़ाते हैं।
प्रो. (डॉ.) मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि लगभग 100 पेपर प्रस्तुत कर संग्रह के रूप में संकलित किया गया। सम्मानित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 100 सार संग्रह का विमोचन किया गया।
प्रो. (डॉ.) बी.आर. सिंह ने आयोजन समिति को सामान्य से परे सोचने और एक ऐसे विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई दी,जो आज बहुत प्रासंगिक है।
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो. पवनेश कुमार डीन एसएमएस व प्रो. गोपाल नारायण विश्वविद्यालय रोहतास के अधिष्ठाता आलोक कुमार और समापन भाषण चन्द्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर राणा सिंह ने दिया।
सम्मेलन के संयोजक डॉ. आशीष भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।