संवाद से समाधान परिचर्चा में मथुरा की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर

यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में आई है तेजी : एस एस पी

नगर की व्यवस्थाओं में होगा सुधार : नगर आयुक्त

दैनिक इंडिया न्यूज आगरा। जनपद मथुरा के नेशनल चैंबर्स भवन सरस्वती कुंड में नेशनल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रजिस्टर्ड द्वारा “संवाद से समाधान” दिवस/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय “ट्रैफिक व्यवस्था व स्वच्छता” था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, नगर आयुक्त अनुनय झा सम्मलित हुये।

एस एस पी आगरा अभिषेक यादव ने जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा जन-सहयोग से यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं आन-जनमानस को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पड़े,

इसके सम्बंध में संवाद कर सुझावों का आदान-प्रदान किया जाए इस बात पर भी प्रमुखता से जोर दिया।

आम जनता से की अपील, साफ-सफाई का रखा जाए ध्यान

नगर आयुक्त अनुनय झा ने इस गोष्ठी में जन-संवाद के माध्यम से इस बात पर जोर दिया कि खासकर त्योहारों, भंडारों के समाप्त हो जाने के बाद साफ-सफाई के हालात बद से बदतर हो जाते है। ऐसे मौकों पर अपने शहर को स्वच्छ रखना जनता से लेकर अधिकारियों तक की बनती है। उन्होंने कहा कि जिस तरफ से पॉलिथीन मोहल्ले की नालियों से लेकर शहर के बड़े नालों और नदियों को दूषित और जाम करते है इस पर ठोस कारवाही की जा रही है। हमे अपने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाना है। इसके लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनता का साथ भी हमें चाहिए। नगर आयुक्त ने गोष्ठी के माध्यम से आम-जनता से अपील की कि प्राथमिकता के आधार पर पूरे नगर को स्वच्छ बनाएं।

नगर आयुक्त ने कहा कि अब योजनाबद्ध तरीके से साफ-सफाई पर पूरा फोकस रखा जा रहा है। सफाई के नए अत्याधुनिक उपकरण आने से सफाई का स्तर काफी तेजी से सुधर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में भी सफाई को प्राथमिकता पर रखा गया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *