ब्यूरो डीडी इंडिया न्यूज
आज हमारे परम आदरणीयश्री आनंद मणि त्रिपाठी जी पूर्व अध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन हाइकोर्ट लखनऊ हैं। जो हर वर्ग के कल्याण और समाज में समता व समरसता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता प्रेरणीय है। आपके ज्ञान व अनुभव से देश/प्रदेश को निरंतर लाभ मिला है।
ऐसे महान विभूतियों के धनी जिन्होंने अपने आदरणीयों का बेशुमार सम्मान किया वहीं पर जूनियर अधिवक्ताओं का हौसला अफजाई किया। महान प्रतिभा के धनी हम सब को सकारात्मक ऊर्जावान नेतृत्व देने वाले श्री आनन्द मणि त्रिपाठी जी को
जन्मदिवस के पावन अवसर पर एक बार पुनः हार्दिक मंगल शुभकामनाएं व कोटि कोटि प्रणाम।
हरिंद्र सिंह/ सम्पादक /सीईओ डीडी इंडिया न्यूज