आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु सभी बूथों पर कल विशेष कैंप का किया जाएगा आयोजन

सभी बी0एल0ओ0 अपने बूथों पर रहेंगे उपस्थित। अनुपस्थित होने पर होगी कड़ी कार्यवाही

  धनञ्जय पाण्डेय

  दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त करने का कार्य दिनांक 01.08.2022 से शुरू हो चुका है। नियत कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 07 अगस्त, 2022 (रविवार) को मतदाताओं से आधार नंबर एकत्रित करने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।  इस तिथि पर सभी बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थलों पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से.*फार्म-6बी* प्राप्त करेंगे। विशेष अभियान के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान यदि कोई बूथ लेबिल आफिसर अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई  की जायेगी। उक्त अभियान दिवस के दिन जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान / कार्यालय एवं अन्य संस्थान जहाँ पर मतदेय स्थल स्थापित है, खुले रहेंगे। उन्होंने जनसामान्य से अपील की, कि जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है। वो मतदाता उक्त तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर फार्म-6बी के माध्यम से निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर लिंकिंग हेतु अपना आधार नम्बर स्वैच्छिक रूप से बी०एल०ओ० को उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता स्वयं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट nvsp.in, voterportal.eci.gov.in अथवा voter Helpline App के माध्यम से आधार नम्बर को मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *