धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में दिन रविवार को पुलिस लाइन मऊ में महिला एच्छिक ब्यूरों की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान कुल 34 मामलें पेश हुए । जिसमें एच्छिक ब्यूरों के सदस्यो के प्रयास से 06 पति-पत्नि के बीच सुलह हुआ जिनके नाम मैरुन्निशां/अफ़रोज़, आरती चौहान/पिन्टू चौहान, मोहम्मद कासिम/सीमा, कविता/तारकेश्वर, रेशमा/नसीम, सुनीता/विश्राम हैं। कुल 6 मामलें पक्षकारों की उदासी के वजह से बंद किये गये। 3 मामलों में एफ आई आर का निर्णय हुआ। शेष में मामलों में अगली तारीख 08.01.2023 दी गयी है। बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, मौलवी अरशद, एसआई आत्मा सिंह, महिला आरक्षी प्रीति दूबे, सोनी सिंह, पुष्पा गुप्ता उपस्थित रहीं।
2022-12-20