ब्यूरो डेस्क/दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हो रहा है अबैध खनन जिससे भूमि दिनों दिन बंजर होती जा रही है। वहीं पर प्रशासन ने अपना मुँह मोड़ लिया है। जब कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार व सुप्रीम कोर्ट के शक्त निर्देश है कि अवैध खनन करने वालों पर बड़ी से बड़ी कार्यवाही की जाएगी। लेकिन हमारे जनपद मऊ के इंदारा मे पुलिस व अधिकारी इन खनन माफियाओं पर कार्यवाही क्यों नही करते है? क्या मोदी जी व योगी जी की बात की अबहेलना की जा रही है। थाना कोपागंज क्षेत्र इंदारा,कसारा,कोपागंज,मझवारा, रईसा,अदरी,शाहपुर, पहसा,अलीनगर, आदि गांवों मे विभिन्न स्थानो पर दिन रात तेसी से खनन माफिया जेसीबी से अबैध खनन कर रहे हैं। जिन ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी ढोई जा रही है वह भी 14 से 15 वर्ष के नाबालिग लड़कों से चलवाई जा रही है। वह सड़क पर इतनी तेज गति से ट्रैक्टर चला रहे। जिससे ट्रैक्टर ट्राली में लदीं मिट्टी उड़ने लग रही है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी रही है। पुलिस की मिली भगत से इन नाबालिग लड़कों से अवैध मिट्टी ढुलाई जा रही है। प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी अपने आंखें बंद कि हुई हैं। सूत्रों की माने तो जेसीबी मालिक ने थाना व चौकी पर पाचं से दस हजार रूपये प्रतिदिन बाध रखा है। ऐसा ही नही कि प्रशासन को मालूम न हो लेकिन प्रशासन भी जान बूझकर कोई कार्यवाही नही कर रहा है। वहीँ पर पुलिस की कार्यशैली पर भी निशानियां सवाल उठ रहे हैं कि अगर पुलिस के संज्ञान में कोई मामला नही आ रहा है तो थाने में सुबह से शाम तक खनन माफिया,शराब माफिया, अबैध लकड़ी कटान के ठेकेदारों आदि माफियाओं का घेरा क्यों लग जाता है। धरती मां का सीना चीर रहे है मिटटी खनन माफिया और तमाशा देख रही स्थानीय थाना पुलिस। सूत्रों की माने तो इस संबंध में पुलिस प्रशासन को मोटी रकम देकर धरती माँ का सीना चीर रहे है। माफिया खुलेआम सरकार की धज्जियां उड़ाने में लगे हुये है। ऐसा ही नही अगर कोई सभ्रान्त व्यक्ति पुलिस को सूचना देता है तो पुलिस के द्वारा माफिया तक सूचना पहुँचा दी जाती है। सूत्र