डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन, मऊ। आदर्श नगर पंचायत मधुबन शहीद स्मारक के पास स्थित किराना दुकान व्यवसाई धर्मचंद ठठेरा अपने दुकान पर रोज की भांति बैठे थे।तभी सुबह वार्ड नंबर 13 निवासी लक्ष्मण यादव जो पोस्ट ऑफिस के एजेंट है। दुकान पर आए बातचीत हो रही थी। कि तब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक पैसे के लेन-देन में तू-तू,मैं-मैं शुरू होते ही मामला मारपीट में बदल गया।वहीं स्थानीय लोगों के बीच-बचाव कर दोनों लोगों को अलग कर मामले को शांत कराया गया। जहां धर्मचंद ठठेरा को सिर पर गंभीर चोटें आई।तो वहीं घायल व्यक्ति ने मेडिकल कराकर थाने में तहरीर दी। जहां पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषी के ऊपर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई।
2021-12-19