
डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन,मऊ। आदर्श नगर पंचायत मधुबन के ब्लॉक संसाधन केंद्र में गुरुवार को बीएचडब्ल्यू मीरा देवी, एचवी उर्मिला देवी, आंगनबाड़ी रीता गुप्ता की उपस्थिति में कुल 121 लोगों में 86 ने बूस्टर डोज तो 35 लोगों ने पहला व दूसरा टीका लगवाया। वहीं टीका लगवाने के लिए बूथों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। जहां खासकर चुनाव ड्यूटी के दौरान अध्यापक गणों के लिए विशेष अभियान चलाकर बूस्टर डोज लगाई गई। जहां कोरोना व ओमीक्रान के बढ़ते मामले पर सरकार की पहल लगातार होने के कारण हेल्प व फ्रंटलाइन वर्करों व बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगवाया जा रहा है। ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। वही अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया गया।