विधान सभा के इस विशेष सत्र के कार्यक्रम को आज अन्तिम रूप दे दिया गया-हृदय नारायण दीक्षित

हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया

विधान सभा के इस विशेष सत्र के कार्यक्रम को आज अन्तिम रूप दे दिया गया है। सभी मा0 सदस्यों को इस आशय की सूचना भी प्रेषित की जा चुकी है। जो नामांकन हुए हैं उसमें मा0 सदस्य श्री नितिन अग्रवाल एवं श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने अपना नामांकन कराया।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मा0 अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि आज आयोजित बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष का निवार्चन स्वीकार हुआ है। दिनांक-18 अक्टूबर, 2021 को 11ः00 बजे सदन में निधन के निदेश लिये जायेंगे। तदुपरान्त उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। बैठक में नियम-301व नियम-51की सूचनायें लिए जाने के साथ ही विधान सभा सत्र को कबरेज हेतु पूर्व की भंाति सभी सम्मानित पत्रकार व छायाकार बन्धुओं को प्रेस दीर्घा हेतु पास जारी किये जाने पर भी सहमति बनी है।
सुरक्षा समिति की बैठक में मा0 सदस्यों के लिए निर्बाध आवागमन, सुरक्षा, उपचार आदि व्यवस्था कराये जाने पर विचार किया गया। श्री अध्यक्ष ने विश्वास किया है कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी विधान सभा होने के नाते संविधान के प्रति प्रतिबद्ध, परंपरा, संस्कृति और हर तरह से संविधान के प्रति निष्ठावान होकर सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जायेगा। सदन में सारवान और गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं समाजवादी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी, श्री राकेश प्रताप सिंह, बसपा नेता श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, कांग्रेस दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा (मोना) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से श्री कैलाशनाथ सोनकर मा0 मंत्री श्री रमापति शास्त्री, श्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री श्रीमती गुलाब देवी, श्री एवं श्री योगेन्द्र उपाध्याय, सहित विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री प्रदीप कुमार दुबे एवं प्रमुख सचिव संसदीय कार्य, श्री जे॰पी॰ सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *