नवनिर्वाचित पार्षद विवेकानंद पुरी वार्ड श्रीमती नूपुर शंखधर को शुभकामनाए प्रदान करने श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त परिवार व समर्थकों सहित उनके महानगर निवास पर गए। श्री जे पी सिंह जी ने अभिनन्दन करते हुए क्षेत्र के विकास, स्वच्छता,मार्ग प्रकाश तथा सड़को के निर्माण आदि दायित्वों के सकारात्मक निर्वहन के लिए अपेक्षा व्यक्त की। श्रीमती नूपुर शंखधर ने सभी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास व प्रस्तुत विषयों के त्वरित समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगी तथा सदैव जन साधारण के मध्य रह कर उनकी प्रत्येक समस्याओ के प्रति सजगता के साथ समाधान का प्रयास निरंतरता के साथ प्रयासरत रहूंगी।
2023-05-13