हरदोई मानवता के लिए योग करें योग रहे निरोग

दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई,: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद हरदोई में तथा जनपदीय पुलिस के समस्त थाना/चौकीयों में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों पर किया गया योगाभ्यासः-

 दिनांक 21.06.2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन जनपद हरदोई में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया । योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपना कर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, क्षेत्राधिकारी हरियावां, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/चौकीयों पर भी योग शिविर/कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया ।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *