टंकी के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करने के दिए निर्देश
देवीदयाल सिंह /दैनिक इंडिया न्यूज मऊ
अमृत योजना के अन्तर्गत परदहां एवं बकवल में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया गया। परदहां में टंकी के निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने बाउण्ड्रीवाल, स्टाफ हाउस के निर्माण कार्यों को देखा एवं निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य के कब तक पूर्ण होने के सवाल पर अधिशासी अभियंता जल निगम (अर्बन) ने बताया कि टंकी का निर्माण कार्य माह अक्टूबर-2022 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। पानी की टंकी के संचालन हेतु बिजली का कनेक्शन एवं मोटर नहीं लगे होने पर जिलाधिकारी ने इसे जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम (अर्बन) ने बताया कि टंकी के निर्माण कार्य को उपेंद्र सिंह उर्फ कल्लू द्वारा रोका जा रहा था परंतु अब उपेंद्र सिंह उर्फ कल्लू द्वारा लिखित रूप से टंकी के निर्माण कार्य को न रोकने हेतु पत्र दिया गया है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति द्वारा टंकी के निर्माण कार्य में अवरोध पैदा किया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने टंकी के निर्माण कार्य की माहवार प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। मौके पर लेबर द्वारा सेफ्टी बेल्ट एवं हेलमेट लगाकर कार्य न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, अधिशासी अभियंता जल निगम (अर्बन) को सेफ्टी बेल्ट एवं हेलमेट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टंकी के निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री अच्छी क्वालिटी के लगाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बकवल में टंकी के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पानी हेतु पाइप की क्वालिटी एवं मोटर के एच0पी0 के बारे में भी जानकारी ली एवं मौके पर मोटर को चालू करके उसकी सक्रियता को देखा। उन्होंने पानी की क्वालिटी के बारे में भी जानकारी ली एवं बचे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम अर्बन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।