महायोजना 2031 के प्रारूप के संबंध में कल से एक महीने तक ली जाएंगी आपत्तियां एवं सुझाव
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में अमृत योजना के अंतर्गत तैयार की जा रही जी0आई0एस0 आधारित मऊ नाथ भंजन महायोजना 2031 के प्रारूप के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
महायोजना तैयार हेतु चयनित कंसलटेंट ने जिलाधिकारी के समक्ष महायोजना के प्रस्ताव को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया।
इस दौरान कंसल्टेंट ने बताया कि प्रभावी महायोजना 2021 के सभी उपयोगों को महायोजना 2031 में यथावत प्रस्तावित किया गया है।
महायोजना 2031 छः लाख 19 हजार की जनसंख्या के लिए तैयार की जा रही है। इस महायोजना में आवासीय, व्यवसायिक सुविधाओं तथा खुले स्थलों का मानक के अनुरूप प्रस्ताव किया गया है। मार्गों के दोनों और व्यवसायिक गतिविधियों का भी प्रस्ताव है तथा राष्ट्रीय राजमार्गों एवं बाईपासो के किनारे हाईवे फैसिलिटी जोन का भी प्रस्ताव किया गया है, जिसमें हाईवे से संबंधित सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है।
विगत बोर्ड बैठक के निर्णय के क्रम में शहर में क्षेत्रीय यातायात के दबाव को कम करने के दृष्टिगत ट्रांसपोर्ट नगर एवं बस अड्डा को बाईपास के बाहर की ओर प्रस्तावित किया गया है।
बैठक में विचार विमर्श के उपरांत जिलाधिकारी ने प्रस्तावो को स्वीकृति प्रदान करते हुए विधिक प्रक्रिया के अनुसार जन सामान्य से उनके सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 3 सितंबर से 1 माह की अवधि के लिए प्रदर्शनी लगाने एवम् प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों को निहित प्रक्रिया अनुसार सुनवाई कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार,अधिशासी अभियंता जल निगम किदवई, अधिशासी अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. जितेंद्र सिंह, नगर पालिका चेयरमैन तय्यब पालकी के अलावा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।