
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ ।महिला का अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को मधुबन पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान कर दिया । महिला का आरोप है कि बीते अप्रैल माह से गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र निवासी अंकुश यादव के द्वारा अश्लील वीडियो प्रसारित करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी । इसी बीच शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चचाईपार नहर के पास से आरोपित को धर दबोचा ।
