आईजी द्वारा थाना दोहरीघाट व थाना मधुबन जनपद मऊ का किया गया निरीक्षण

दैनिक इन्डिया न्यूज,मऊ । आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना दोहरीघाट व मधुबन जनपद मऊ में गार्द की सलामी ली गयी तथा गार्द का निरीक्षण किया गया।


आईजी द्वारा थाना दोहरीघाट व मधुबन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक(न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरिक आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।


आईजी द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिये गये

थाना भवन/परिसर की साफ सफाई व मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता की गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्य प्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया।

पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करे।

अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए।

ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को पता लगाकर कुर्की/जप्तीकरण की कार्यवाही की जाय

महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला आरक्षियों से बातचीत कर महिला सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना पर कार्यरत समस्त चौकीदारों से बातचीत कर उनकी समस्या/सुझाव को सुना गया तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या/सुझाव को सुन कर सम्बन्धित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही साथ पुलिस लाईन मऊ के सभागार कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक मऊ व जनपद के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण व सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की गयी।
इस दौरान महोदय द्वारा शांति/सुरक्षा से विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि प्रत्येक छोटी-छोटी घटना को गम्भीरता से लें तथा उसका निराकरण करायें, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग पार्टी निकाल कर सतर्क दृष्टि रखी जाय, संवेदनशील स्थलों, तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रुप से पैदल गस्त किये जाय, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखें जाय, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार विशेष नजर रखी जाय, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों पर विधिक कार्यवाही करते हुये समय से खण्डन किया जाय।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *