आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

जिलाधिकारी ने त्यौहार के पूर्व सभी समस्याओं का निस्तारण कराने के दिये निर्देश

कानून के दायरे में रहकर मनाए त्यौहार : पुलिस अधीक्षक

दैनिक इंडिया न्यूज़-धनञ्जय पाण्डेय

मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों (मुहर्रम एवं श्रावण मास) के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान धर्म गुरुओं एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बिजली, पानी, साफ-सफाई, छुट्टे पशुओं एवं खराब सड़कों को लेकर चिंता व्यक्त की गई। शांति समिति के सदस्यों द्वारा ताजिया जुलूस के दौरान रास्तों में आने वाली समस्याओं को भी उठाया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं हैं, उसका त्यौहार के पहले ही समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने शहर के अंदर घूम रहे सूअरों की समस्या के निस्तारण के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को इस समस्या के तत्काल निस्तारण के कड़े निर्देश दिए, साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष को भी इस कार्य में पूरा सहयोग करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मोहर्रम के त्यौहार को पूर्व में चली आ रही परंपरा के अनुसार ही मनाएं। इसमें किसी नई परंपरा की शुरुआत ना करें। उन्होंने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने को कहा।अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो समस्या के निस्तारण हेतु उच्च अधिकारी को सूचित करने को भी कहा। बैठक के दौरान विद्युत विभाग की ज्यादा समस्या होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जनपद में जहां भी बिजली की समस्या है, उसका समाधान त्योहार से पहले ही करा लें। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि आपकी सोच से जो सकारात्मक कार्य हो सकता है, उसे समाज के हित में अवश्य करें। किसी ऐसे कार्य को ना करें जिससे आमजन को समस्या का सामना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें त्योहारों के लिए अच्छा माहौल बनाना है, जिससे सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर शांतिपूर्वक अपने-अपने त्यौहारो को मना सकें। शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों से सजग रहने एवं अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने क्षेत्र के लोगों को भी सजग रखने को कहा।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने सम्मानित नागरिक तथा शांति समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोग त्यौहार को आपस में मिलजुल कर मनाएं। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसका मिलकर समाधान करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिए कि ताजिया वाले सभी रास्तों को ताजिया ले जाने से पूर्व देख ले एवं जो भी समस्याएं हैं उसका तत्काल समाधान करा दें। उन्होंने कहा कि त्यौहार को कानून के दायरे में रहकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *