आस्था की धारा मे भक्तों की डुबकी को अपनी आभा से अभिसिंचित किया सूर्य देवता की प्रचंड किरणों ने – जितेन्द्र प्रताप सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ ।लक्ष्मण की नगरी अवधपुरी लखनऊ मे नौ तपा की प्रचंड गर्मी के मध्य हनुमंत भक्तों ने बजरंग बली की जय घोष के साथ पूजन दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। शहर प्रमुख व अन्य विभिन्न मंदिरों मे हजारों श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारें मध्य रात्रि से ही लग गई थीं। चुनावी सरगर्मी के बीच तेज हो रही सियासत व नतीजों की घड़ी निकट आती देख विभिन्न दलों के प्रत्याशी भी हनुमंत कृपा के लिए अधीर दिखे।

राजधानी लखनऊ मे परम्परागत रूप से मनाया जाने वाला जेठ का प्रथम मंगल हर मंदिर मार्ग पर भक्तों के स्वागत के लिए तैयार दिखा।पुलिस प्रशासन, नगर-निगम की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था,जगह जगह शामियाना,भंडारे,प्याऊ ,साफ सफाई सभी प्रशासनिक अमलों की सफलता व भक्तों को अह्लादित कर रही है।

नगर निगम के सफाईकर्मी तथा पुलिस की व्यवस्था की सराहना भक्तजनों द्वारा प्रोत्साहन का कार्य कर रही हैं। सभी मे उत्साह व उल्लास का भाव ,मंगल मेला,भंडारों के आनंद का अनुभव सराहनीय है। यह एक एतिहासिक आयोजन होता है जो लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब, भाई चारे का संदेश देता है। अलीगंज का नया हनुमान मंदिर इसका जीवंत उदाहरण है। विगत कई वर्षों के न्यास समिति के सुधी सफल प्रयासों के परिणामस्वरूप आज यह मंदिर नवीन कलेवर मे सज धज कर मनमोहक, दिव्य,भव्य आलौकिक स्वरूप मे भक्तजनों मे विशेष आकर्षण का केंद्र हो गया है। लम्बी व्यवस्थित कतारें,पेयजल व शामियानों से गर्मी से बचाव की तैयारियां दर्शन को ओर भी सहज व सुलभ बना रही हैं। इस अवसर पर जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने एडवोकेट नंदित श्रीवास्तव न्यासी के साथ परिसर की व्यवस्था से अवगत होते हुए प्रभु श्रीराम भक्त पवनसुत वीर बजरंग बली के दर्शन कर प्रसाद आशीर्वाद प्राप्त किया तथा व्यवस्था के उच्चतम स्तर की प्रशंसा करते हुए मंदिर समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *