
ब्यूरो/ दैनिक इंडिया न्यूज, गोरखपुर ,
(डॉक्टर, प्रीती विश्वकर्मा )
गोरखपुर। गोरखपुर के कार्मल स्कूल की छात्रा प्रिशा रस्तोगी ने इंटर की परीक्षा में 99% अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है । प्रिशा रस्तोगी गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी की पुत्री हैं। दैनिक इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान प्रिशा रस्तोगी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान टेलीविजन और मोबाइल से अपने को दूर रखते हुए मैंने केवल पढ़ाई पर ही ध्यान दिया । साथ ही बातचीत के दौरान आगे उन्होंने अपना लक्ष्य नीट सीयूईटी की परीक्षा में सफल होने का अपना लक्ष्य बताया । उन्होंने अपनी इस सफलता पर अपने माता पिता दादी और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया । छात्रा प्रिशा के इस कामयाबी से उनको बधाई देनें वाले लोगों का ताता लगा रहा।