राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई उत्तर प्रदेश जनपद हरदोई के क्षेत्र ग्राम सकाहा थाना गोकुल बेहटा क्षेत्र का एक मामला है जिसमें जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र द्वारा बताया गया है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर करके हरे भरे 35 से 50 आम के पेड़ों पर कटन दिन दहाड़े कराया गया जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने पर भी संबंधित अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है व रेंजर प्रमोद कुमार द्वारा शिकायत संख्या 40015524073561 में रेंजर प्रमोद कुमार द्वारा मनगढ़ंत आख्या रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारण कर दिया है
वही दूसरा मामला बगैर परमिशन के ग्राम शिवरी क्षेत्र थाना हरियावाँ में देवस्थान पर खड़े आम के पेड़ का अवैध रूप से काटन कराया गया जिसमें वन दरोगा बृजलाल वर्मा व रेंजर प्रमोद कुमार की सहा पर ठेकेदारों के हौसले बुलंद हुए हैं और अवैध लकड़ी को भी ठेकेदार काटकर ले गए शिकायत करने पर फिर वह जुर्माना किया गया पर लकड़ी ठेकेदारों को वन दरोगा ने बेच दी जिसकी सूचना पत्रकार द्वारा वन दरोगा बृजलाल वर्मा से फोन पर पूछा गया तो भाडक गए वन दरोगा बृजलाल वर्मा ने पत्रकार के फोन पर ही पत्रकार को अभद्र भाषा में गाली गलौज कर धमकी दे डाली
2024-10-05