एक जनपद-एक उत्पाद योजना ने उत्तर प्रदेश को दिलाया अन्तर्राष्ट्रीय पहचान , स्थापित किए नवीन प्रतिमान – मा0 मुख्यमंत्री

दैनिक इंडिया न्यूज

मिशन रोजगार के आवरण में विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में लाभार्थियों को वितरण किया गया ऋण

 मऊ । मिशन रोजगार, प्रधानमंत्री ऋण मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद वित्तपोषण योजना इत्यादि के अन्तर्गत एम0एस0एम0ई0 व व्यवसायिक इकाइयों, कृषकों एवं समाज के पिछड़े वर्गो को आर्थिक सहायता तथा रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद ऋण मेला के अन्तर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की रू0 2.35 लाख करोड की वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ लोकभवन सभागार लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण मऊ के जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में किया गया। सजीव प्रसारण को मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा एवं लाभार्थियों द्वारा देखा गया।
    सजीव प्रसारण के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन व बैकों के साकारात्मक सहयोग से आज उ0प्र0 के युवाओं को उनकी आकाक्षाओं के अनुरूप रोजगार मेला। बेरोजगारी दर को 18 प्रतिशत से कम करते हुए 3 प्रतिशत से भी नीचें लाने में हमें सफलता मिली है। जिन परिवारों में से अब तक किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी/रोजगार नही मिली है, हमारा प्रयास होगा कि हर एक परिवार के एक सदस्य को नौकरी/रोजगार या स्वतः रोजगार से जोड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खण्ड में लोन मेला आयोजित करने वाला उ0प्र0 पहला राज्य है। 2017 के बाद उ0प्र0 सरकार ने जब कार्य प्रारम्भ किया तो  न केवल कृषि के क्षेत्र में अनन्त सम्भावनाओं को आगे बढ़ाया, बल्कि परम्परागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए 2018 में शोध व व्यापक कार्ययोजना के साथ ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। जो आज उ0प्र0 के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है
   पी०एम०ई०जी०पी० योजना के अन्तर्गत मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा देवन्द्र शर्मा को फर्नीचर उद्योग हेतु रूपया 10.00 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत जय प्रकाश को विडिओ ग्राफी एवं मिक्सिंग लैब हेतु रूपया 6.00 लाख, ओ0डी0ओ0पी0 मार्जिन मनी योजना अन्तर्गत सरफराजुद्दीन को हैण्डलूम उद्योग हेतु रूपया 10.00 लाख एवं मॉटीकला बोर्ड के अशोक प्रजापति को ऋण का चेक प्रदान किया गया।
      उक्त अवसर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *