कम दाम में प्रभावी औषधि और शल्य चिकित्सीय उपकरण से आर्थिक राहत

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र: स्वास्थ्य सेवा में क्रांति

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।अखिल भारतीय स्तर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के वार्षिक उत्सव सप्ताह के अंतिम दिवस पर आज लखनऊ में भी विभिन्न स्थानों पर यह दिवस अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि थे। गोल मार्केट व्यापार मंडल के संरक्षक यादवेन्द्र कुमार खन्ना भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

संजय सेठ ने अपने ओजस्वी संबोधन में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि कठिन समय में यह केंद्र परिवारों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। यहां उपलब्ध दवाएं न्यूनतम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के साथ रोगियों को राहत प्रदान कर रही हैं।

संजय सेठ को विनय शुक्ल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, जबकि अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात संजय सेठ ने लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनके अनुभव सुने। सभी लाभार्थियों ने बताया कि यहां उपलब्ध औषधियां सस्ती और प्रभावी हैं।

इस अवसर पर जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी औषधि क्रय कर आमजन को प्रोत्साहित किया और बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार मूल्य से 25% से 90% तक सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने इस भ्रांति को भी दूर किया कि ये औषधियां कम प्रभावशाली होती हैं। संजय सेठ ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह दवाएं सभी मानकों पर शत-प्रतिशत खरा उतरती हैं।

आज लखनऊ में अन्य स्थानों पर भी जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किए गए। संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आयु वर्ग के लोगों को पांच लाख तक का चिकित्सा बीमा और सस्ती औषधियां उपलब्ध कराकर आमजन को बड़ी राहत प्रदान की है।

समस्त उपस्थितजनों ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *