कांग्रेस पार्टी नें मधुबन विधान सभा से घोषित किया उम्मीदवार

पुराने कांग्रेसी नेता अमरेशचन्द पाण्डेय पर जताया भरोसा

ब्यूरो डीडी इंडिया न्यूज

मऊ । विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने अपने उम्मीदवारों को जातिय समीकरणों के साथ जीताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने में जुटी है । मधुबन विधान सभा को देखें तो भाजपा, सपा आदि दल टिकट के अंधी दौड़ में लगे हैं । जहां सभी दलों में टिकट लेने के लिए एक लम्बी लाइन है । इसी बीच कांग्रेस ने मधुबन विधान सभा से दो बार  के लिए विधायक रहे अमरेश चन्द पाण्डेय पर भरोशा जताया है तथा अपना उम्मीदवार घोषित किया है । मंगलवार को जनसम्पर्क के दौरान हुई बातचीत में अमरेश चन्द पाण्डेय नें बताया कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा । विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में है । चूंकि पूर्व में सभी मधुबन को छलने का कार्य किया है । सबसे विकट समस्या घाघरा के तटवर्ती लोगों के सामने है । हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि कटान के चलते घाघरा में विलीन हो गया । करोड़ों रूपये शासन से बचाव में अवमुक्त किया जिसका बंदरबाट हो गया ।समस्या जस की तस बनी हुई है । जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम ने कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो को विस्तार से बताते हुए रोजगार, महिला सुरक्षा, किसानों आदि पर प्रकाश डाला । पूर्व लोक सभा प्रत्याशी राष्ट्रकुवंर सिंह ने कहा की कांग्रेस जाति ,धर्म से उपर उठ कर कार्य करती है । इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे । 

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *