वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । कृषि उपनिदेशक एस0पी0 श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि उत्पाद में स्थाई एवं नियमित वृद्धि, कृषकों की आय में वृद्धि, कृषकों के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर मे उन्नयन तथा शासन द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ किसानों तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) के अर्न्तगत जनपद के आठ विकास खण्डों में एक-एक वन स्टाप शाप” खोले जाने है। जनपद के इच्छुक लाभार्थी, जो कृषि स्नातक हैं और जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो (अनुसूचित जाति / जनजाति/महिलाओं को 05 वर्ष की छूट) योजना हेतु आवेदन कर सकता है। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें पहले वरीयता दी जायेगी। प्राप्त आवेदनों में विकास खण्डवार वरीयता सूची आधार के आधार पर चयन समिति द्वारा की जायेगी। कृषि स्नातक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 23 फरवरी 2023 को सायं 05:00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि योजना से लाभान्वित करते हुए स्वावलम्बन बनाया जा सके।