कैंसर से हर साल नौ लाख मौतें: प्रो. एम.के. गुप्ता

केजीएमयू के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के 38वें स्थापना दिवस पर प्रो. जी.एन. अग्रवाल स्मृति व्याख्यान

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग का 38वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. एम.के. गुप्ता ने प्रतिष्ठित प्रो. जी.एन. अग्रवाल स्मृति व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ के डीन प्रो. शालीन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अपने संबोधन में प्रो. एम.के. गुप्ता ने बताया कि भारत में हर साल लगभग 15 लाख नए कैंसर मरीज सामने आते हैं, जिनमें से नौ लाख की मौत हो जाती है। उन्होंने इस उच्च मृत्यु दर के लिए उपचार के संसाधनों की कमी को बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा, “बरेली जैसे क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ आना पड़ता है, जो काफी कठिन और समय लेने वाला कार्य है।”

प्रो. गुप्ता ने इसका समाधान सुझाते हुए कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को हर मेडिकल कॉलेज में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की स्थापना को अनिवार्य करना चाहिए। इससे हर जिले में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने घोषणा की कि केजीएमयू के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में जल्द ही लीनियर एक्सीलरेटर मशीन लगाई जाएगी। इससे इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि प्रो. शालीन कुमार ने विभाग से जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा कीं और छात्रों को उन्नत शिक्षा के साथ-साथ मधुर व्यवहार सीखने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जिसमें विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। इस मौके पर विभाग के कई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले:

संदीप मिश्रा, प्रियंका शर्मा, प्रियंका गौतम, एकता मौर्या, अवधेश कुमार यादव, अमित कुमार, शीबा फातिमा।

POCT सहयोग के लिए: अमित अग्रवाल

कैंप संचालन के लिए: राजेंद्र मौर्या और निर्मल कुमार

छात्रों में: ओमल वाजपेई और आस्था शर्मा

समारोह में बड़ी संख्या में विभाग के संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित रहे, जो कैंसर उपचार और शिक्षा में विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *