धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन, मऊ। घोसी चीनी मिल पर विक्रय पर्ची नहीं मिलने से किसानों में भारी आक्रोश है। पर्ची नहीं मिलने से खेत में खड़ी गन्ने की फसल बर्बाद हो रही है। किसान पिछले दिनों जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की थी। लेकिन जिम्मेदार मौन है। घोसी चीनी मिल में पेराई सत्र चालू हो गया है। इसमें इलाके के किसान गन्ना की आपूर्ति करते हैं। इसके लिए पर्ची प्रणाली लागू की गई है। किसानों को ताजा गन्ना ही मिल पर लाना होता है। लेकिन समय से पर्ची नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि समय से गन्ना की पर्ची नहीं मिलने से फसल खेतों में बर्बाद हो रही है। चौहानपुर , परसिया जयरामगीरी,नेवादा गोपालपुर, मुराडार साहब, दुबारी, धर्मपुर विशुनपुर,पब्बर का पूरा, गांव सहित दर्जनों गांव के किसानों को घोसी चीनी मिल पर विक्रय पर्ची नहीं मिलने से गन्ने की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। जिसको ले कर किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
किसान रामसूरत , बलिराम, बाबूराम, हरिंदर आदि ने घोसी चीनी मिल गेट की पर्ची बहाल करने की मांग किया है। चेताया कि अविलंब मिल गेट पर पर्ची बहाल नहीं किया तो सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।