निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। जिला बदर किए गए अपराधियों में वसीम पुत्र सेराज निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज, इरफान पुत्र नेसार, निवासी दोस्तपुरा, थाना कोपागंज, ताहिर पुत्र इश्तेयाक निवासी भदसामानोपुर, थाना कोपागंज, कमलेश चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी नसीराबाद कला, थाना हलधरपुर, ऋषभ तिवारी उर्फ शुभम तिवारी पुत्र परशुराम तिवारी निवासी बेलौली थाना रामपुर जनपद मऊ के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। इन सभी अपराधियों पर संबंधित थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।