गैर सरकारी सामाजिक संगठन CAAP की विमर्ष गौष्ठी जितेन्द्र प्रताप सिंह निदेशक के निवास पर सम्पन्न

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ:”गरीबी के खिलाफ सामूहिक सहायता” के निदेशक मंडल व प्रोजेक्ट मैनेजर का धरातलीय स्तर पर कार्य को सफलतापूर्वक सुगम तथा प्रभावी बनाने हेतू निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह के निवास पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
संस्था यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा हैं कि Collective Action Against Poverty (CAAP) द्वारा उत्तर प्रदेश के मलीहाबाद में एक नई परियोजना की शुरुआत की जा रही है। इस परियोजना का नेतृत्व CAAP के बोर्ड सदस्य और संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रांत के अध्यक्ष, जितेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह पहल क्षेत्र के कई गांवों में गरीबी उन्मूलन पर केंद्रित है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच बढ़ाना और उनके प्रति जागरूकता फैलाना है।यह समुदायों को सशक्त बनाते हुए सरकार की नीति और वास्तविकता के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास है।इस परियोजना की आगे की गतिविधियों के लिए हमारे साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों का सहयोग बने, इसके लिए विभिन्न स्तरों पर संस्था सम्पर्क कर कार्य को आगे बढ़एगी। निदेशक डा अमित महतो, निदेशक सौरभ, प्रोजेक्ट मैनेजर 22 जनवरी 2025 को पूर्ण टीम के साथ मलिहाबाद तहसील का भ्रमण कर कार्य को गति प्रदान करने हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्थानीय अधिकारियों से सम्पर्क करेंगे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *