धनञ्जय पाण्डेय / संवाददाता डी डी इंडिया न्यूज
मधुबन , मऊ। मधुबन तहसील अंतर्गत आने वाले गांव हसनपुर बहरामपुर निवासी सीमा पाण्डेय पत्नी महेश नारायण पाण्डेय जो लगातार एलआईसी बीमा के क्षेत्र में सफलता अर्जित कर रहे। वहीं एलआईसी बीमा अभिकर्ता सीमा पाण्डेय पत्नी महेश नारायण पाण्डेय के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए।एवं ऑनलाइन आनंदा पोर्टल बीमा पालिसी घोसी शाखा में सबसे अधिक कहा जाए, तो आधे से अधिक व टारगेट से ऊपर खुद बीमा करके देने वाले महेश नारायण पाण्डेय को मैनेजिंग डायरेक्टर गोरखपुर मंडल अतुल श्रीवास्तव,अस्सिटेंट ब्रांच मैनेजर रामनिवास कुमार,सीएलआईए ओम प्रकाश पाण्डेय के हाथों उनके निज आवास हसनपुर गांव पहुंचकर बीमा अभिकर्ता सीमा पाण्डेय पत्नी महेश नारायण पाण्डेय को मेडल पहनाकर स्वागत व सम्मानित करने का काम किया गया।तो वही उनके अच्छे प्रदर्शन को लेकर सभी अधिकारियों व उपस्थित बीमा पालिसी धारकों ने जमकर सराहना भी की। जहां मीडिया को जानकारी देते हुए बीमा एजेंट महेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि यह सब सारा श्रेय व उत्कृष्ट सम्मान मेरे माता-पिता के स्नेह एवं आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है।एवं मेरे लोकप्रिय उच्चाधिकारियों की कठिन से कठिन लगने वाला बीमा पालिसी समय-समय से सुझाव व गाइडलाइन, सहयोग के चलते ऐसा करने का सुयोग्य अवसर मिला। जहां इस उक्त अवसर पर जयराम पाण्डेय,गोविंद नारायण पाण्डेय,बृजेश तिवारी,संतोष दूबे, करुणाकर पाण्डेय,आनंद तिवारी सहित तमाम ग्रामीण व बीमा पालिसी धारक गण उपस्थित रहे।