वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने ग्राम पंचायत पिजड़ा के ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 21 जनवरी 2023 को विकासखंड परदहा के अंतर्गत ग्रामसभा पिजड़ा के वृहद स्थाई गोवंश संरक्षण स्थल का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल में काफी गंदगी पाई गई थी।शेड एवं उसके अगल-बगल स्थानों पर गंदगी थी। पशुओं के शेड भी गंदगी से भरे पड़े थे। नालियां चोक कर गई थीं। गो आश्रय स्थल पर साफ सफाई के अलावा चूना आदि का भी प्रयोग नहीं किया गया था , साथ ही बाड़ के तार ढीले हो गए थे, जिससे गौ आश्रय स्थल के पशु आसानी से बाहर निकल जा रहे थे। मौके पर स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि जानवर उनके बगल स्थित खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह तक नियमित साफ-सफाई कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए थे। साथ ही ढीले बाड़ के तारों को भी ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे। किंतु ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने साफ सफाई हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन न करने पर ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।