ग्राम सचिवालय से कई सामान चोरी,जांच में जुटी पुलिस

  धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरियाें का खुलासा तो दूर पुलिस चोरी की बारदात पर अंकुश तक नहीं लगा पा रही। स्थानीय थाना मधुबन,दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मूडाडार मनियार गांव के सचिवालय में बुधवार की रात चोरी हो गई । सचिवालय से कई सामान चोर उड़ा ले गए। बुधवार की रात खिड़की तोड़कर कंप्यूटर,प्रिंटर,कैमरा,इनवर्टर, बैटरी,बायोमैट्रिक डिवाइस,कैमरा सेटअप सहित कीमत लगभग दो लाख सामानों की चोरों ने चोरी कर गए । पंचायत सहायक अश्वनी यादव ने कुछ और सामान रखने के लिए सचिवालय का दरवाजा खोला तो देखा की खिड़की टूटी। और सामान गायब फिर उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान राजेश प्रजापति और सचिव संजय सहाय को दी । उसके बाद दुबारी पुलिस चौकी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में दुबारी पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *