
यूपी दैनिक इंडिया न्यूज़
बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष सहतवार दिनेश पाठक के कुशल नेतृत्व मे सतवार पुलिस टीम के उपनिरीक्षक समरेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह देखभाल क्षेत्र मे मामूर होकर शराब तस्करी आदि रोकथाम के लिए नदी के किनारे पहुचे कि नदी के रास्ते बिहार प्रान्त मे शराब तस्करी हेतु ले जाते समय 01 नफर अभियुक्त उमेश कुमार बिन्द पुत्र रामेश्वर बिन्द निवासी कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 37 वर्ष को बोरे-झोले में 04 पेटी 8 PM अंग्रेजी ट्रेटा पैक प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML कुल मात्रा 38.400 ली0 व 02 पेटी बन्टी बबली देशी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML कुल मात्रा 19.200 ली0* नाजायज शराब के साथ चांदपुर नदी के किनारे से समय करीब 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 69/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।