चिन्मय मिशन आश्रम मे सम्पन्न हुई लोकभारती की मंगलमान बैठक – जितेन्द्र प्रताप सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ ।लोकभारती की भाग व संयोजकों की बैठक स्वामी चैतन्य कौशिक जी महराज की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।

बैठक मे प्रमुख रूप से पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद, महराज दिव्या गिरी मनकामेश्वर मठ, महराज रामसेवक “गोमती बाबा”,विनीत जी महराज लेटे हनुमान मंदिर,स्वामी चैतन्य कौशिक महराज चिन्मयानन्द आश्रम, ब्रजेन्द्र पाल सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोकभारती,जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त,विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष,श्रीकृष्ण चौधरी सम्पर्क प्रमुख, सुरेंद्र नाथ शुक्ल संयोजक ,व प्रमोद उपाध्याय सह संयोजक लखनऊ सहित लोकभारती के प्रमुख पदाधिकारीगण व विशिष्टजन उपस्थित रहे।

गोपाल उपाध्याय सह संगठन मंत्री ने सभा का संचालन व लोकभारती के उदेश्य तथा कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए गौष्ठी के विशेष विषय मंगल मान मेला,माँ गोमती गौरव पदयात्रा,हरीशंकरी माला अभियान पर विचार-विमर्श किया।स्वामी कौशिकजी महराज ने मंगल मेला की स्वच्छता,शुचिता,शुद्धता व हनुमान चालीसा पाठ पर अपने महत्वपूर्ण विचार रख सभी को इसके अनुपालन हेतू अनुरोध किया।पवन सिंह चौहान ने सीतापुर जनपद के 1600 ग्रामों मे हरीशंकरी वृक्षारोपण का संकल्प लिया व कमलेश कुमार जी व अन्य जनपद पदाधिकारीगणों से सहयोग की अपील की।

महराज दिव्यागिरी ने गोमती गौरव पदयात्रा के कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए 16 जून की प्रातः पाँच बजे मनकामेश्वर घाट पर पहुँच कलश पद यात्रा मे सहभागी होने का आवाह्न किया।महराज गोमती बाबा ने भी मंदिरों व आश्रमों के लिए आचार संहिता बनाने के लिए सरकार से आग्रह किया। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास ने आमंत्रण प्रदान किए जाने के लिए अंतर्मन पटल से धन्यवाद ज्ञापित कर पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ गौष्ठी का समापन हुआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *