धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। स्थानीय नगर पंचायत मधुबन वार्ड नंबर 8 बनियाबान तिराहा पर मंगलवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी। इस परिनिर्वाण दिवस पर भाजपाइयों ने संकल्प लेते हुये कहा कि सभी को बाबा साहब के विचारों पर चलकर अधूरे भारत निर्माण को पूरा करने का सपना लेकर चलना है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई एकत्रित हुए। जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने कहा कि बाबा साहब की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सभी लोग बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प लेंगे। उनकी दिखाए हुए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने गरीब, मजदूर, दलित, शोषित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्ष किया। उनके संघर्षों का परिणाम है कि देश के प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार मिला है। उन्होंने जाति धर्म सभी भेदों को मिटाते हुए संविधान का निर्माण किया था, जिससे सभी लोगों को अपना अधिकार मिल सके। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अमर रहने के नारे लगाए।
इस दौरान मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित, मनोज शुक्ला,बलवंत चौधरी, रमेश यादव, पीयूष मद्धेशिया, सुनील कुमार, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।