छात्र छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट / स्मार्टफोन कार्यकम में 605 लाभार्थियों को मिला टैबलेट / स्मार्टफोन

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज


मऊ । राजकीय आई0टी0आई0 (बुनाई विद्यालय) परिसर मऊ में छात्र छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्ट फोन कार्यक्रम में 605 लाभार्थियों को मिला टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण किया गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि मा0मनोज कुमार राय,अध्यक्ष, जिला पंचायत मऊ एवं नूपुर अग्रवाल भाजपा जिला महामंत्री द्वारा शुभारम्भ फिता काट कर किया गया। मा0मनोज कुमार राय, नूपुर अग्रवाल, द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का संचालन किया गया, राजकीय आई0टी0आई0 मऊ के 225, राजकीय आई0टी0आई0मुहम्मदाबाद गोहना मऊ 200 एवं कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित 180 लाभार्थियों को टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद के नोडल अधिकारी भानु प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी मऊ द्वारा बताया गया कि जनपद में 29375 टैबलेट/स्मार्ट फोन शासन प्राप्त हो चुके हैं जल्दी ही संस्थानों/महाविद्यालय में अध्यनरत अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में अनुराग सिंह तहसीलदार सदर मऊ, श्री संजीव कुमार जैन प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 एम0आर0प्रजापति जिला सेवायोजन अधिकारी ,योगेन्द्र यादव, अंकित कुमार राय, गोपाल दुबे, कौशल विकास मिशन, शारदा नन्द राय,राम प्रताप मल्ल सुबास यादव सत्येन्द्र सिह, रमेश यादव,, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, विनोद कुमार, जितेन्द्र विश्वकर्मा, मणिकान्त, चन्द्रप्रकाश, बन्दना, अजय जोशी शिव भोला राम तथा विभिन्न लाभार्थी उपस्थित रहें थें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *