जनपद में रोजगार मेले का आयोजन 29 जुलाई को
दैनिक इंडिया न्यूज़-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेलों की श्रृंखला में दिनांक 29 जुलाई 2022 को प्रातः 10:30 बजे जनपद के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के कम्पनियों में सेवायोजित करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औ०प्र० संस्थान मऊ के संयुक्त तत्वाधान में आई०टी०आई० कैम्पस सहातपुरा, मऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में 1- इन्फो आरटीएस इंडिया प्रा०लि० कुल रिक्त पद-49, शैक्षिक योग्यता, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, पद, डिजिटल सहबद्ध कार्यकारी वेतन रू0-10150, कार्य करने का स्थान- मऊ, 2- पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्रा०लि० कुल रिक्त -45 पद-सेल्स मार्केटिंग, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, वेतन रू0-9500, कार्य करने का स्थान- आल यू०पी०, रोजगार मेले में जनपद के अभ्यर्थियों द्वारा अपनी सेवायोजन पोर्टल की आई०डी० एवं पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जाना है। ऐसे अभ्यर्थी जो पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वे विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जॉबसीकर का आई०डी० पासवर्ड बनाकर पंजीकरण करने के पश्चात रोजगार मेले में आवेदन कर प्रतिभाग करेगें । किसी भी दशा में अभ्यर्थी ऑफलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर पायेगें। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।