नए शराब माफियाओं को चिन्हित करने के दिए निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज
मऊ । जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में आबकारी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी ली। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गत मई माह में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में कुल 61 लोग पकड़े गए साथ ही 1793 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया। राजस्व प्राप्ति की चर्चा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया किगत माह के लिए निर्धारित लक्ष्य 31.73 करोड़ रुपये के सापेक्ष कुल 31.56 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित मासिक लक्ष्य का 99.46 प्रतिशत है, साथ ही वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि का 13.13 प्रतिशत है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में देसी शराब की एक, विदेशी शराब की दो, मॉडल शॉप की एक तथा भांग की दो दुकानों का व्यवस्थापन न होने के कारण राजस्व प्राप्ति में आशानुरूप सफलता नहीं मिल पाई है। जिलाधिकारी ने इन दुकानों का यथाशीघ्र टेंडर निकालने एवं उनके व्यवस्थापन के निर्देश दिए। जनपद की चार सर्किलो में से दो सर्किलो में लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्ति पर जिलाधिकारी ने इसमें बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभी तक एक भी नए शराब माफिया का चिन्हीकरण न कर पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी जे0जे0 प्रसाद सहित सभी सर्किलो के आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।