जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी कार्यों,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा सेवायोजन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में आबकारी कार्यों, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा सेवायोजन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला आबकारी अधिकारी ने बताया की माह जून 2022 तक कुल निर्धारित लक्ष्य 93.51 करोड़ था,जिसके सापेक्ष 90.06 करोड़ की प्राप्ति हुई जो निर्धारित लक्ष्य का 96.31% है उन्होंने बताया कि जून 2022 में देसी शराब की 01, विदेशी मदिरा की 02, मॉडल शॉप की 01 तथा भांग की 02 दुकानों के व्यवस्थापन ना होने के कारण आशातीत राजस्व की प्राप्ति नहीं हुई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में नवसृजित देसी शराब की 01 विदेशी मदिरा की 03 मॉडल शॉप की 02 तथा भांग की 03 दुकानों का दिनांक 5 जुलाई को ई- लॉटरी के माध्यम से व्यवस्थापन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान की भी जानकारी ली। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जून 2022 में कुल 523 छापे मारे गए। इस दौरान कुल 56 अभियोग पकड़े गए। छापों के दौरान 1241 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।दुकानों के निरीक्षण के दौरान 70 दुकानों पर अनियमितता पाई गई,जिस पर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने माह जून में लक्ष्य के सापेक्ष कम बिक्री होने पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने शराब एवं बियर की दुकानों पर नियमित निरीक्षण करते रहने एवं अवैध तथा नकली शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के भी निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित ने बताया की माह जून में 186 दुकानों का निरीक्षण,27 दुकानों पर छापे मारते हुए कुल 28 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया है। माह जून में कुल 45 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 20 नमूने अधोमानक, चार मिथ्याछाप एवं 04 नमूने असुरक्षित पाए गए। कुछ खाद्य पदार्थों में कृत्रिम रंग की मिलावट के कारण असुरक्षित पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ, को पत्रावली वाद स्वीकृति हेतु प्रेषित की जा चुकी है। इसके अलावा माह जून में कुल 28 नमूने खाद्य पदार्थों के जांच के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बड़ी-बड़ी मिठाई की दुकानों एवं होटलों तथा प्राइवेट एवं सरकारी मेडिकल स्टोरों से नियमित नमूने लेकर जांच करते रहें, कहीं भी गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ करें।
सेवायोजन विभाग की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यक्रमों, रोजगार मेला, कैरियर काउंसलिंग एवं सेवामित्र व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को विभाग से संबंधित पोर्टल के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए, साथ ही आई0टी0आई0 एवं पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि अपने यहां के बच्चों का सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं जिससे सेवा प्रदाता कंपनियों को अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का मौका मिले। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम प्राप्ति पर जिला सेवायोजन अधिकारी को इसमें और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए
बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री जे0जे0 प्रसाद, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, एवं औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *