जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंचाई एवं विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

सिंचाई विभाग की अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में सिंचाई एवम् विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद में सिंचाई विभाग द्वारा कुल 7 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें 4 पूर्ण हो चुकी हैं। शेष तीन पर कार्य अभी प्रगति पर है। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित हाहा नाला रिंग बांध के सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण का कार्य, घाघरा नदी के दाएं तट पर ही स्थित दोहरीघाट मुक्तिधाम के मध्य स्टोन बोल्डर टीथ कटर एवं आर.सी.सी.पर्क्युपान कटर के निर्माण कार्य, सरयूं(घाघरा)नदी के दाएं तट पर स्थित महुला गढ़वल बांध के अंतिम छोर से दोहरीघाट (मुक्तिधाम) के मध्य कटाव निरोधक कार्य एवम् घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित बीबीपुर बेलौली बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की परियोजना शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि अपूर्ण 3 परियोजनाओं में टौंस नदी के बाएं तट पर स्थित हथिनी बांध के सुदृढ़ीकरण तथा लांचिंग एवं स्लोप पिचिंग का कार्य 51%, चौधरी चरण सिंह दोहरीघाट पंप नहर प्रणाली के मुख्य नहर एवं राजवाहो पर निर्मित पैदल पुल की जगह बी.आर.बी. निर्माण कार्य 27%,एवम् घाघरा नदी के दाएं चिवटीडाड रिंग तटबंध पर निर्मित स्पर के पुनर्स्थापना का 85% कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य कर इसे यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से जनपद में विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु प्रयास, राजस्व वसूली, उपभोक्ताओं को कॉलिंग, नेवर पेड उपभोक्ताओं की संख्या, बिलिंग की स्थिति, ट्रांसफार्मर डैमेजआदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने इस संबंध में गत माह में की गई कार्यवाहीयों के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली।
राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान माह अगस्त में खंड द्वितीय में सबसे खराब प्रदर्शन पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता द्वितीय को और अधिक प्रयास कर राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। बिलिंग एफिशिएंसी की प्रगति की चर्चा के के दौरान भी लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम प्रगति खंड 2 में ही पाई गई।बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया की जनपद में कुल 28831 नेवर पेड उपभोक्ता है, जिनके संबंध में तेजी से उचित कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में इस वर्ष अब तक कुल खराब एवं जले ट्रांसफार्मरों के बारे में भी जानकारी ली। अधीक्षक अभियंता ने बताया कि 16 अगस्त से 12 सितंबर तक कुल 58141 उपभोक्ताओं से बकाया धनराशि जमा कराए जाने हेतु कॉलिंग की गई।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता एवं समस्त अधिशासी अभियंताओ को नियमित रूप से बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं से कॉल पर बात कर, बकाया जमा कराने एवं निचले स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने को कहा। साथ ही कर्मचारियों के खराब प्रदर्शन पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को जे. ई. स्तर पर की जाने वाली सारी कार्यवाहीयों का डाटा अपडेट रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने छापेमारी एवं डोर टू डोर कांबिंग कार्यों को बढ़ाकर,दिए गए लक्ष्य के अनुसार राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता आनंद पांडे, अधिशासी अभियंता प्रथम अभिनव तिवारी, अधिशासी अभियंता द्वितीय गुलाब, अधिशासी अभियंता घोसी संजय राय एवम् अधिशासी अभियंता सिंचाई वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *