जनपद में पर्यटन के विकास हेतु प्रस्तुत प्रस्तावो का समिति ने किया अनुमोदन
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने जनपद के कई प्रमुख पौराणिक एवं प्रमुख स्थलों को पर्यटन के दृष्टिगत विकसित करने हेतु प्रस्तावो को प्रस्तुत किया। इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से दोहरीघाट बाजार से आजमगढ़ रोड पर स्थित गौरी शंकर घाट स्थल पर घाट का निर्माण, शहर स्थित रोज गार्डन में फाउंटेन रिनोवेशन व लेजर लाइट शो की योजना, रानीपुर ब्लाक स्थित देइया तामा मंदिर का सुंदरीकरण, कोपागंज ब्लाक के बारह दुबरिया शिव मंदिर का पर्यटन विकास, तमसा नदी के किनारे ढेकुलिया घाट शिव मंदिर के आसपास पर्यटन विकास एवं रिवरफ्रंट का निर्माण, घोसी में स्थित सीता कुंड धाम स्थल पर घाटों का विकास कार्य आदि है। प्रस्तुत प्रस्तावों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने विस्तृत चर्चा उपरांत शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूर्ण करने पर उनका अनुमोदन किया। इसके अलावा पकड़ी ताल स्थल पर वोटिंग एक्टिविटीज एवम् अन्य वाटर स्पोर्ट्स आदि कराए जाने के दृष्टिगत घाट का निर्माण कार्य के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने इस संबंध में राजस्व विभाग से रिपोर्ट लेकर ही प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को जनपद में पर्यटन के विकास के दृष्टिगत निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले अन्य पौराणिक एवं प्रमुख स्थलों का चयन कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, डी.एफ.ओ.,बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे।