जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न  

जिलाधिकारी ने समस्त सी0डी0पी0ओ0को प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों के घर पहुंचने के दिए निर्देश ।  

देवी दयाल सिंह 

विशेष संवाददाता , मऊ 

डी डी इंडिया न्यूज़ 

मऊ । 

 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक की एजेंडा बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सी0डी0पी0ओ0 से उनके ब्लॉक में अति कुपोषित कुल बच्चों के बारे में जानकारी ली, साथ ही उनके द्वारा लाल श्रेणी के चिन्हित बच्चों के घर कितनी बार गए , इसके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0को निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर सभी अति कुपोषित बच्चों के घरों पर अवश्य जाएं एवं उनके माता पिता से लगातार संपर्क में रहें , साथ ही  अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में जितना जल्दी सुधार हो सके , उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें । जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी सी0डी0पी0ओ0 को गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराने एवं उनकी लगातार देखभाल करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में कुल आंगनवाड़ी केंद्रों एवं उसकी स्थितियों के बारे में भी जानकारी ली। जर्जर हो चुके आंगनवाड़ी केंद्रों को जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायतों के माध्यम से ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के कार्यों पर ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सी0डी0पी0ओ0 को निर्देश दिए कि भ्रमण करने के उपरांत भ्रमण आख्या अवश्य उपलब्ध कराये, साथ ही लाल श्रेणी के चिन्हित बच्चों की देखभाल व्यक्तिगत रूप से करें। जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं ठीक  रखने  एवं केंद्र पर कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा सी0डी0पी0ओ0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  के भ्रमण एवं परामर्श का जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रत्येक माह निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

   बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, उप कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, डी0सी0 मनरेगा, सी0डी0पी0ओ0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *