जिलाधिकारी के निर्देश का दिखा असर, अधिकारियों ने दिखाई सक्रियता

न्यायालयों के आदेशों के अनुपालन में आज कुल 25 लंबित मामलों का हुआ निस्तारण

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज


मऊ । उप जिलाधिकारी न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का मौके पर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कल जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि एक माह तक लगातार अभियान चलाकर सभी लंबित मामलों का निस्तारण अवश्य कर लिया जाए। इसका असर दिखना शुरू हो गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी कहा था कि प्रतिदिन लंबित मामलों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। अगर लापरवाही नजर आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज कुल 317 लंबित मामलों में से 25 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया,जिसमें सदर तहसील के कुल लंबित 79 मामलों में से 10, मोहम्मदाबाद गोहना के 23 में से 1,घोसी के 215 में से 12 एवं मधुबन तहसील से कुल 11 मामलों में से 2 मामलों का निस्तारण कराया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 25 लंबित मामलों का निस्तारण किया गया। निस्तारित मामलों का विवरण निम्न प्रकार है।
तहसील सदर से – ग्राम सभा कहिनौर से राम अवतार आदि बनाम गांव सभा, सुखदेव बनाम गांव सभा आदि, बड़वा गोदाम से पप्पू बनाम गांव सभा, कूड़सर से रामाशीष बनाम गांव सभा, सेंदुराईच से राजेश ग्राम जयप्रकाश, खंडे रायपुर से दरशु आदि बनाम गांव सभा, विलऔझा से दशवती बनाम भोला, डुमराव से सावित्री देवी बनाम गिरीश आदि, अली नगर से अस्मतउल्लाह हां दी बनाम गांव सभा,हकीकत पूरा से मंजूर हसन बनाम काशी। मोहम्मदाबाद गोहना तहसील से- बभनपुरा दक्षिण से शिवकुमार बनाम हरिनारायण,घोसी तहसील से- पीओआ ताल से बाला आदि बनाम गांव सभा, जमीराचौराडीह से रविंद्र नाथ बनाम पीडवुत सिंहपुर से मंगली बनाम गांव सभा , कुशमहा ब्रह्मदेव बनाम ग्राम पंचायत,भट्ट मिला से पंकज आदि बनाम गांव सभा, भट्ट मिला से ही सहबल्ली बनाम गांव सभा, पुनपार से शिवानंद बनाम गांव सभा ,भटमिला से सहबल्ली बनाम गांव सभा, कुर्गा से जगदीश नारायण बनाम सरकार, केरमा महरूपुर से रामवृक्ष बनाम गांव सभा, भीरा से चंद्रबली बनाम गांव सभा, मदापुर समसपुर से मोहब्बतउन्नीसा बनाम नगर पंचायत, एवं तहसील मधुबन से- लक्ष्मीपुर से रघुनाथ आदि बनाम गांव सभा बेलौली सोनबरसा से विनय कुमार बनाम गांव सभा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *